गोपालगंज, जनवरी 15 -- थावे। एक संवाददाता मकर संक्रांति पर गुरुवार को थावे मां सिंहासनी के स्तोत्र, चालीसा, आरती एवं तस्वीर का दुर्गा मंदिर परिसर में विधिवत विमोचन किया गया। इसका संयुक्त रूप से विमोचन जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी, एसडीओ अनिल कुमार तथा सीओ कुमारी रूपम शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच किया। इससे पूर्व मां सिंहासनी को चालीसा, स्तोत्र और तस्वीर अर्पित की गई। विमोचन के साथ ही अब मां सिंहासनी की अधिकृत तस्वीर और चालीसा आम भक्तों के लिए उपलब्ध हो गई है। भक्त थावे दुर्गा मंदिर से सीधे मां की मूल तस्वीर और चालीसा किफायती मूल्य पर प्राप्त कर सकेंगे। अब तक मां सिंहासनी का कोई अधिकृत चालीसा और स्तोत्र उपलब्ध नहीं था। मां सिंहासनी का चालीसा विजयीपुर प्रखंड के पटखौली गांव निवासी एवं प्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि ...