हाजीपुर, जनवरी 24 -- वैशाली,संवाद सूत्र। वैशाली में मां सरस्वती पूजन के साथ विशेष मंत्रों से आहुति दी गई। प्रखंड क्षेत्र के गायत्री परिवार चकअल्हदाद में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने शुक्रवार को वसंत ऋतु की पावन बेला में विद्या, बुद्धि, ज्ञान, कला, शांति, संस्कृति, सुसंस्कृत वाणी, दूरदर्शिता एवं नीर-क्षीर आदि का विवेक प्रदान करने वाली महादेवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना पारंपरिक रीति-रिवाजों से पूर्ण आस्था एवं विश्वास के साथ की। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुओं ने आत्म शुद्धि,वातावरण की शुद्धि अनिष्ट निवारण एवं सभी देशवासियों के सद् बुद्धि,उत्तम स्वास्थ्य एवं सबके कल्याण के लिए सरस्वती मंत्र, गायत्री मंत्र एवं महामृत्युंजय मंत्र सहित अन्य विशेष मंत्रों की आहुति भी प्रदान की गई। इस अवसर पर संस्थान के सदस्य राजेश चंद्र, प्रेम राज, रंजन कुमार, अमूलकां...