गिरडीह, सितम्बर 28 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड परिसर स्थित मां सरस्वती पुस्तकालय सह अध्ययन केंद्र में शनिवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख गौतम सिंह ने की। बैठक के दौरान पुस्तकालय को ओर बेहतर बनाने, पुस्तकालय का बैंक अकॉउंट खोलने आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। इस बाबत सिंह ने कहा कि अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए जो जरुरी आवश्कता है उसकी समीक्षा की गई ताकि किसी समस्या से विद्यार्थियों को सामना नहीं करना पड़े। पुस्तकालय के समुचित विकास, बच्चों की समुचित पढ़ाई व पुस्तकालय से उन्हें सम्पूर्ण शिक्षा की व्यवस्था सहित कई बिन्दुओं पर चर्चा गई। मौके पर रवींद्रनाथ सिंह, अम्बिका प्रसाद, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र सेठ, दिनेश संथालिया, प्रदीप कुमार निराला, मुकेश कुमार साव, गौतम कुमार साव, प्रकाश मंडल आदि कई लोग मौजूद थे।

हिंद...