कटिहार, जनवरी 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि सरस्वती पूजा को लेकर जिले भर में उल्लास और तैयारी का माहौल बनने लगा है। शहर से लेकर गांवों तक विभिन्न स्थानों पर मां सरस्वती की प्रतिमाओं का निर्माण जोरों पर है। कहीं लार-पुआल और बांस के ढांचे पर मिट्टी का लेप चढ़ाया जा रहा है तो कहीं मूर्तियों पर रंग-रोगन शुरू हो गया है। मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमाओं को नई-नई भाव-भंगिमाओं और आकर्षक रूप में गढ़ने में दिन-रात जुटे हुए हैं। इस वर्ष 23 जनवरी को सरस्वती पूजा मनाई जाएगी। पूजा की तिथि नजदीक आते ही मूर्तिकारों की कार्यशालाओं में चहल-पहल बढ़ गई है। मिट्टी की जीवंत प्रतिमाएं तैयार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। चेहरे की भाव-भंगिमा से लेकर वीणा, पुस्तक और हंस के स्वरूप तक को बेहद सलीके से तराशा जा रहा है, ताकि श्रद्धालुओं को मनपसंद प्रत...