उन्नाव, जुलाई 10 -- उन्नाव। आवास विकास कॉलोनी स्थित भारतीय संगीत महाविद्यालय में गुरु पूर्णिमा उत्सव में मां सरस्वती एवं गुरुओं के चित्र पर माल्यार्पण व पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं ने भजन पेश किए। नेहा श्रीवास्तव निशि, मानसी, अंश, अंशिका, कृष्णा, त्रयंबकेश ने सामूहिक रूप में गाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। अंशिका ने राग मियां मल्हार में बड़ा ख्याल एवं छोटा ख्याल- गर्जन बरसन लागे बदरा एवं दिव्यांशी, सिराज व संजीव सिंह ने तबला जुगलबंदी पेश की। विजय यादव व कमल ने तबला व कृष्णा तथा त्रयंबेकेश ने भजन और हारमोनियम पर सिराज अहमद, क्लेरियोनेट पर देवी प्रसाद ने संगत की। इस अवसर पर रंजना, विवेक, प्रखर, अरुण, सम्राट राज कुमार सहित अभिभावक व श्रोताओं ने विद्यार्थियों व कलाकारों का उत्साह वर्धन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...