रांची, फरवरी 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची वीमेंस कॉलेज के आर्ट्स ब्लॉक परिसर में छात्रावास की छात्राओं की ओर से सोमवार को विधि-विधान के साथ विद्या और कला की देवी मां सरस्वती पूजा-अर्चना की गई। आर्ट्स ब्लॉक सभागार में पूजा के बाद भजन संध्या का आयोजन किया गया। साथ ही, इस्कॉन ग्रुप की ओर से एक नाट्य की प्रस्तुति भी दी गई, जिसमें सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों को दर्शाया गया और छात्राओं को खूबसूरत संदेश प्रेषित किया गया। भजन संध्या में इस्कॉन ग्रुप की ओर से- हरे रामा, हरे कृष्णा... कीर्तन प्रस्तुत किया गया। इसके बाद गायिका मृणालिनी अखौरी और उनके ग्रुप की सदस्यों- स्मिता परिदा, पायल कुमारी और मुस्कान कुमारी ने सरस्वती वंदना और गणेश वंदना प्रस्तुत कर सबको भाव-विभोर कर दिया। वर दे वीणा वादिनी वर दे..., की धुन पर पूरा सभागार झूम उठा। पायल कुमा...