जहानाबाद, जनवरी 31 -- घोसी, निज़ संवाददाता। सरस्वती पूजा को लेकर लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया इन दिनों जोर-जोर से जारी है। दरअसल प्रशासन के निर्देश के आलोक में युवकों की टोली लाइसेंस को लेकर आवेदन लेकर थाना पहुंच रहे हैं। गौरतलब हो कि प्रशासन के द्वारा बिना लाइसेंस के सरस्वती प्रतिमा स्थापित करने को गैर लाइसेंसी बताया है। जिसको लेकर संस्थापक खुद जिम्मेदार होगा। थानाध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया की लाइसेंस लेने से पूजा समिति के हर एक गतिविधि पर प्रशासन की नजर रहती है। साथ ही विसर्जन के दौरान रूट चार्ट और सुरक्षा भी प्रशासन के द्वारा प्रदान किया जाता है। ऐसे में बिना लाइसेंस के सरस्वती प्रतिमा स्थापित करने पर गड़बड़ी को लेकर पूजा संचालक खुद जिम्मेवार होगा। उन्होंने बताया कि पूजा को लेकर सुगमता पूर्वक लाइसेंस निर्गत किया जा रहा है जो श्रद्धालुओं के...