कटिहार, दिसम्बर 31 -- सेमापुर, संवाद सूत्र सरस्वती पूजा को लेकर बरारी प्रखंड क्षेत्र में चहल पहल तेज हो गई है। मूर्तिकार प्रतिमा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। प्रतिमा बनाने की तैयारी सरस्वती पूजा से कुछ सप्ताह पूर्व से शुरू हो जाती है। प्रतिमा की खरीद को लेकर पूजा समिति व लोगों द्वारा एडवांस बुकिंग भी की जा रही है। बरारी हाट,सेमापुर के काबर, रघु चौक सहित अन्य स्थानों पर मूर्तिकार प्रतिमा बना रहे हैं। मूर्तिकारों ने बताया कि इस वर्ष नए-नए डिजाइन की मूर्ति बना रहे हैं। इन मूर्तियों में मां हंस, कमल, शंख, चक्र, रथ, वीणा, पुस्तक आदि पर विराजमान हैं। जिससे मां का रूप भव्य लग रहा है। कुछ साल से लोगों की डिमांड नटराज मूर्ति की अधिक है। इसमें सिर्फ मिट्टी के उपर पेंटिग की जाती है जिस कारण मूर्ति को दूर से देखने से ही लोग मंत्रमुग्ध हो जाते ...