सिमडेगा, जनवरी 30 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। जिले के कई शैक्षणिक संस्‍थानों व अन्‍य स्‍थानों में तीन फरवरी को सरस्‍वती पूजा धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। सरस्वती पूजनोत्सव की तैयारी लगभग अंतिम चरण पर है। शहर में भी विभिन्न शिक्षण संस्थानों, छात्रावासों तथा गली-मोहल्लों में छात्रों द्वारा मां सरस्वती की पूजा की तैयारी एक माह पूर्व ही शुरू कर दी गई है। इसके लिए मूर्ति स्थापित करने की जगह का चयन कर उसे साफ-सुथरा किया जा रहा है। इधर मूर्तिकारों द्वारा मां सरस्वती की मूर्तियों को एक माह पहले से ही निर्माण किया जा रहा है। जिसे वे अब अंतिम रूप दे रहे हैं। शहर के रामजानकी मंदिर परिसर में मूर्तिकार द्वारा इस वर्ष छोटे साइज से लेकर बड़े आकार की मूर्तियों का निर्माण किया गया है। कुछ मूर्तियां ऑर्डर के आधार पर तैयार की गई है। हिंदू धर्म में मां सरस्वती को ज्...