जहानाबाद, फरवरी 5 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड मे मां सरस्वती की प्रतिमाओं का विसर्जन धूमधाम से किया गया। विसर्जन को लेकर चारों तरफ उल्लास का माहौल बना हुआ है। मखदुमपुर स्थित जमुने नदी घाट पर सुबह 10से लेकर शाम तक मूर्ति विसर्जन को लेकर भीड़ लगी रही। इसके अलावा अन्य नदी एवं तलाव, पोखरा में भी मूर्तियों का विसर्जन किया गया। बच्चों एवं छात्रों की झुंड प्रतिमा के साथ जयकारे लगाते हुए जा रहे थे। सरस्वती माता की जय, साल में एक बार आती है विद्या देकर जाती है जैसे नारे लगा रहे थे। बच्चों द्वारा लगाए जा रहे नर से चारों तरफ भक्ति का माहौल बन गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...