बेगुसराय, फरवरी 3 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। वसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में सरस्वती पूजा को लेकर छात्र-छात्राओं व श्रद्धालुओं में आस्था व खासा उत्साह देखा गया। मां सरस्वती पर आधारित भक्ति गीतों से प्रखंड क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बन रहा। सोमवार को प्रखंड के समस्तीपुर, हीराटोल, विष्णुपुर आहोक, बखड्डा, रहुआ आदि गांव स्थित सरस्वती मंदिर में मां सरस्वती की पूजा-अनुष्ठान के बाद पट खुलते ही छात्र-छात्राओं व श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोगों ने पूरी आस्था व पवित्रता के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की। साथ ही हजारों लोगों ने मां सरस्वती का दर्शन कर उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। इसके साथ ही अलग-अगल गांवों में वसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाला मेला प्रारंभ हो गया। प्रखंड के समस्तीपुर गांव में वसंत पंचमी के...