पटना, फरवरी 13 -- वसंत पंचमी (माघ शुक्ल पंचमी) के मौके पर बुधवार को विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की जाएगी। एक महीने से पूजा की तैयारियां चल रही हैं। ज्योतिषाचार्य पीके युग के अनुसार इस वर्ष पूजा उदयातिथि में दुरुधरा और केदार योग में की जाएगी। माघ शुक्ल पंचमी की शुरुआत 13 फरवरी की दोपहर 2.41 बजे से हो रही है, लेकिन उदयातिथि के कारण मां की पूजा 14 फरवरी बुधवार को होगी। पंचमी का समापन दोपहर 12.10 बजे होगा। अभय अमन सेवा संस्थान के मुख्य संयोजक जगत नंदन प्रसाद और सचिव कविता नंदन ने कहा कि मां सरस्वती की प्राण प्रतिष्ठा, पूजन, भोग-आरती, पुष्पांजलि और प्रसाद वितरण कार्यक्रम 11 बजे सुबह होगा। ज्योतिषाचार्य के अनुसार मां सरस्वती की प्राणप्रतिष्ठा व पूजा सुबह 10.35 से 12.10 तक करना श्रेयस्कर होगा। 14 फरवरी को चंद्रमा के द्वितीय व द्वाद...