जहानाबाद, जनवरी 16 -- करपी, निज संवाददाता। स्थानीय थाना मुख्यालय में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ रोहित कुमार सिंह ने की। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए इन्होंने कहा कि विद्या की देवी की आराधना सरस्वती पूजा के अवसर पर की जाती है। उल्लास पूर्वक मां सरस्वती की आराधना सभी करें। किसी भी प्रकार का विवाद नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए। ऐसा कोई कार्य नहीं करें जिससे कि दूसरे समुदाय या गुट के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े। थानाध्यक्ष पुलिस इंस्पेक्टर धीरज कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि पर्व त्यौहार खुशी का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में आसामाजिक तत्वों पर सभी पैनी निगाह रखें। समाज में कुछ लोग ऐसे होते हैं जो अशांति पैदा करना चाहते हैं। ऐसे तत्वों की सूचना अतिशीघ्र थाना को दें, जिससे कि ...