शामली, फरवरी 2 -- शहर के सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में मां सरस्वती का प्रकटोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम विद्यालय में यज्ञ का आयोजन किया गया। जिसमें मंत्र उच्चारण कर विद्यालय के उपाध्यक्ष वेद प्रकाश मित्तल व समस्त विद्यालय परिवार ने पूर्णाहुति दी। बालिकाओं ने मां सरस्वती की वंदना के साथ अनेक रंग-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार ने बालिकाओं को मां सरस्वती के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी। साथ ही विद्यालय में हकीकत राय बलिदान दिवस पर हकीकत राय के चित्र के समक्ष पुष्पर्चन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर संजीव कुमार, संदीप कुमार, कविता रानी, गीता रानी, अनीता रानी, पंकज रानी, राहुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रवि कुमार, मोहित कुमार, विकास कुमार, दिव्या रानी, वंदना रानी, नीलम रानी, सुरभि रानी आदि ...