सीवान, फरवरी 4 -- नौतन,एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में सोमवार को विद्या की देवी मां सरस्वती पूजन धूमधाम से मनाई जा रही है। मां का पट खुलते ही मां के जयघोष से पुरा वातावरण गुंजायमान हो गया। चारों ओर देवी के भक्ति गीत गूंज रहे थे। सरकारी व गैर-सरकारी शैक्षणिक संस्थानों के अलावा सभी गांवों के विभिन्न स्थानों पर भी मां सरस्वती की प्रतिमा रखकर पूजन आरती आदि की जा रही है। माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को बसंत पंचमी यानी सरस्वती पूजन का त्योहार मनाया जाता है। बसंत पंचमी से बसंत ऋतु का आरंभ भी होता है। धार्मिक मान्यतानुसार, बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती अवतरित हुई थी। ज्योतिष के मुताबिक बसंत पंचमी का दिन काफी शुभ माना जाता है। इसलिए, इस दिन को अबूझ मुहूर्त के तौर पर भी जाना जाता है। माता सरस्वती के अवतरण को लेकर कई मान्यताएं प्रचलित हैं। श...