अयोध्या, जुलाई 11 -- अयोध्या। आषाढ़ शुक्ल पूर्णिमा के पर्व पर गुरुवार को श्री सरयू सेवा समिति का 24 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। पूर्णिमा के पर्व पर देवी मांं की नित्य आरती के क्रम में 1051 बत्ती की महाआरती का आयोजन किया गया। इससे पहले देवी मां की फूलबंगला की नयनाभिराम झांकी सजाई गयी। झांकी अनावरण के अवसर पर रंगमहल पीठाधीश्वर महंत राम शरण दास महाराज, तोताद्रि मठ पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी अनंताचार्य महाराज, रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र महासचिव चंपतराय व सांसद लल्लू सिंह एवं महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी समेत अन्य संत-महंतो ने देवी मां की श्रद्धा के साथ आरती उतारी और पुष्पांजलि दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में उमड़े श्रद्धालुओं ने कल-कल निनादिनी प्रवाहमान देवी सरयू के पावन सलिल से आचमन कर उनकी कृपा की प्रार्थना की और दीपदा...