औरंगाबाद, नवम्बर 28 -- अंबा स्थित मां सतबहिनी मंदिर परिसर में 1 दिसंबर को गीता जयंती समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें उपस्थित जनों के लिए संगोष्ठी और सम्मान कार्यक्रम रखा गया है। संगोष्ठी का विषय वर्तमान में भागवत गीता के दिव्य उपदेश की प्रासंगिकता निर्धारित किया गया है, वहीं गीता के प्रचार-प्रसार में लगे व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित भी किया जाएगा। मां सतबहिनी मंदिर न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में गीता के संदेश को व्यापक रूप से फैलाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...