सहरसा, मई 13 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत काली मंदिर परिसर मे द ग्रीन प्लेनेट स्कूल द्वारा मातृ दिवस के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन, जदयू नेता ललन कुमार, विपिन कुमार, संजीव सिंह ने किया। मंत्री को पाग और चादर देकर स्कूल के डायरेक्टर सुमित गुप्ता द्वारा सम्मानित किया गया। मंत्री ने कहा कि मां का जीवन में अत्यंत महत्व है मां न केवल हमारी पहली शिक्षक होती है, बल्कि हमारे जीवन में प्यार, समर्थन और देखभाल का स्रोत भी होती है। मां का प्रेम और स्नेह हमें जीवन के हर चरण में आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। सांसद प्रतिनिधि रितेश रंजन ने कहा कि माँ हमारी पहली गुरु होती हैं। वे हमें दुनिया, नैतिकता, और जीवन के ...