देहरादून, जुलाई 24 -- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार सुबह अपनी मां विमला देवी के साथ खटीमा विधानसभा क्षेत्र के नगरा तराई मतदान केंद्र पहुंचकर पंचायत चुनाव के पहले चरण में मतदान किया। मुख्यमंत्री ने आम लोगों से भी लोकतंत्र के इस पर्व में अधिक से अधिक भागीदारी की अपील की। कुमाऊं मंडल के छह जिलों के 23 ब्लॉकों की करीब 1500 ग्राम पंचायतों में शुक्रवार को पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुआ। ऊधमसिंह नगर जिले के चार ब्लॉकों-गदरपुर, बाजपुर, सितारगंज और किच्छा में 246 ग्राम पंचायतों के लिए वोट डाले जा रहे हैं। यहां कुल 4.86 लाख मतदाता 115 जिला पंचायत सदस्य सहित 1,746 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।वोटर्स में खास उत्साह मतदान को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खासा उत्साह देखा गया। जहां मैदानी इलाकों में तेज धूप रही, वहीं प...