सीतापुर, नवम्बर 21 -- महमूदाबाद। मां संकटा देवी धाम परिसर में तीन नए मंदिरों के निर्माण के लिए शुक्रवार को नींव पूजन हुआ। निर्माण कार्य पूर्ण होते ही चार देवी-देवताओं की मूर्तियां प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित की जाएगीं। शुक्रवार की मां संकटा देवी धाम परिसर में बनने वाले काल भैरव, मां सरस्वती, मां लक्ष्मी जी के बनने वाले मंदिरों के लिए अंकुर जायसवाल, आनंद जायसवाल, रमेश वाजपेयी, किरन वाजपेयी, आंजनेय आशीष, यशवंत सैनी व उनके परिवार के लोगों ने नींव पूजन किया। विधानाचार्य पंडित अखिलेश शास्त्री ने सहयोगियों संग वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधान संपन्न करवाया। धाम समिति अध्यक्ष आरके वाजपेयी ने बताया कि तीन मंदिरों में इन तीन मूर्तियों के साथ यज्ञ स्थल में गायत्री माता की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा के साथ यज्ञ स्थल में विधान पूर्वक होगी।

हिंद...