दरभंगा, मई 12 -- दरभंगा,। मिथिला के प्रमुख तीर्थों का एक दिवसीय दर्शन व पूजा कराने की योजना जल्द शुरू होगी। इस योजना का नाम मां श्यामा मिथिला दर्शन योजना है। इसके तहत न्यूनतम शुल्क पर श्यामा भक्तों को बस की सुविधा मुहैया करायी जाएगी। ये बातें मां श्यामा न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा व प्रभारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा ने दी है। इसके लिए न्यास के इन दोनों पदाधिकारियों ने आवश्यक सर्वेक्षण भी किया है। प्रो. झा ने मां श्यामा मिथिला दर्शन प्रकल्प को मां श्यामा मन्दिर न्यास समिति के अध्यक्ष का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया। प्रभारी सह सचिव श्रीमती सिन्हा ने कहा कि अलग-अलग दिनों में अलग-अलग दिशाओं के तीर्थ स्थलों के दर्शन की योजना बनायी जा रही है। उन्होंने बताया कि अहिल्यास्थान, गौतम कुंड, उच्चैठ भगवती, हरिहर स्थान, कपिलेश्वर स्थान, सौराठ, ललित ...