दरभंगा, नवम्बर 8 -- दरभंगा। मां श्यामा नामधुन नवाह यज्ञ सोमवार 10 नवंबर से शुरू हो रहा है। इसे लेकर शनिवार को न्यास कार्यालय के सभागार में मां श्यामा मन्दिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा की अध्यक्षता में भंडारा संचालन समिति की बैठक की गई। प्रो. झा ने कहा कि नवाह के दौरान मंदिर परिसर में दिन-रात नि:शुल्क प्रसाद की व्यवस्था होगी। प्रभारी सह सचिव मधुबाला सिन्हा ने कहा कि नवाह यज्ञ 10 से 19 नवंबर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि कलश शोभायात्रा से नवाह महायज्ञ की शुरुआत होगी। न्यासी सदस्य डॉ. संतोष पासवान ने बताया कि इस बार के श्यामा नामधुन संकीर्तन के संयोजक रामकुमार यादव होंगे। साथ ही न्यास समिति की ओर से विगत वर्ष से अधिक श्रद्धालुओं के लिए ठहराव सहित अन्य इंतजाम पुख्ता होंगे। भंडारा संचालन समिति के सदस्य सिद्धू मल ने बताया कि भंडारे ...