दरभंगा, अप्रैल 16 -- दरभंगा। जूड़-शीतल के मौके पर मंगलवार को लोगों को मां श्यामा के दिगंबरा स्वरूप के दर्शन हुए। मां श्यामा मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष प्रो. जयशंकर झा ने कहा कि मिथिला में नव वर्ष के पहले दिन हर साल मां श्यामा के दिगंबरा स्वरूप के दर्शन होते हैं। उन्होंने कहा कि भगवती दिगंबरा स्वरूप में विशष्टि आशीर्वाद प्रदान करती हैं। ऐसी मान्यता है कि मां के दिगंबरा स्वरूप के दर्शन कर भक्त पूरे वर्ष आनंदित रहते हैं। प्रख्यात ज्योतिष आचार्य डॉ. सोमेश्वर नाथ झा दधीचि ने कहा कि सौर वर्ष शक संवत 1947 के अनुसार प्रथम दिवस पर मां श्यामा को विशष्टि तीर्थों के जल से स्नान कराकर विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। उन्होंने कहा कि वर्ष में आज के दिन ही मां बिना वस्त्र के पूजा लेती हैं। मौके पर न्यास समिति के अध्यक्ष सह पूर्व कुलपति डॉ. एसएम झा, प्रभ...