बुलंदशहर, सितम्बर 30 -- श्री सप्त भवानी की 25वीं शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। मां श्मशानवासिनी के स्वरूप को देखने के लिए हर जगह लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मंगलवार सुबह बारिश के बावजूद श्मशानघाट में मां श्मशानवासिनी के स्वरूप को देखने के लिए हजारों लोग जुटे रहे। पुलिस को व्यवस्था बनाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। गौरतलब है कि नगर के मोहल्ला सराय गुसाई, साठा स्थित श्रीराज राजेश्वर मंदिर से श्री सप्त भवानी की शोभायात्रा निकाली जाती है। सोमवार शाम को श्री सप्त भवानी शोभायात्रा में पांच स्वरूप निकाले गए। शिवज राजपूत ने मां श्मशानवासिनी का स्वरूप धारण किया। मां श्मशानवासिनी के विकराल स्वरूप को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। मां श्मशानवासिनी समेत अन्य सभी स्वरूप राजराजेश्वर मंदिर से होते हुए शीतल गंज, चौक बाजार, शेखसराय, ईटारोडी, सराय ...