रामपुर, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र सोमवार (आज) से शुरू हो रहे हैं। नवरात्रों के पहले दिन घट (कलश) स्थापना व माता शैलपुत्री का पूजन होता है। नवरात्र की पूर्व संध्या पर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला। बाजारों में व्रत व पूजन सामग्री की दुकानों पर भीड़ रही। वहीं मंदिर फूलों व रंग बिरंगी लाइटों से सजे नजर आए। देर शाम तक श्रद्धालु शहर के ज्वाला नगर ,सिविल लाइंस,मिस्टन गंज,नया गंज,अजीतपुर के बाजारों में लगी पूजन सामग्री की दुकानों में देवियों की मूर्तियों, नारियल, चुनरी, शृंगार का सामान, घी, ज्योत, प्रसाद, फल व व्रत की खाद्य सामग्री की खरीदारी करते रहे। शक्ति दरबार के पुजारी पंडित विश्वनाथ मिश्रा ने बताया कि इस साल नवरात्रों के पावन दिनों में माता हाथी पर सवार होकर आ रही है। भक्तों के लिए यह बहुत ही शुभ संकेत है। इस बार शारदीय नवरात...