मुरादाबाद, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र के पहले दिन क्षेत्र के मंदिरों में खूब रौनक रही। सुबह से ही मंदिरों में भक्तों की कतार लग गई। सोमवार को नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना के साथ मां दुर्गा का आह्वान करते हैं और उसके उपरांत मां शैलपुत्री की पूजा की जाती है, क्योंकि शैलपुत्री मां दुर्गा का पहला स्वरूप है। इसी धार्मिक परंपरा का अनुसरण करते हुए सोमवार को सुरजन नगर में माता चामुंडा देवी के मंदिर के बराबर में पीपल देवता के स्थान पर कलश स्थापना के बाद महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने विधि विधान और मंत्रोच्चारण के साथ मां शैलपुत्री की पूजा कर आरती की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...