लखीमपुरखीरी, मार्च 31 -- लखीमपुर। चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के मन्दिरों में दर्शन पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ी। सुबह पांच बजे से ही मन्दिरों में कतारों लग गईं। घरों से पूजन की थाल सजाकर नंगे पैर मन्दिर पहुंचे भक्तों ने कतारों में लगकर आदि शक्ति के दर्शन पूजन किए। दिन भर मन्दिर में भक्तों की कतारें लगी रहीं। मन्दिर परिसर दिन भर जयकारों से गूंजते रहे। घरों में भी भक्तों ने घट स्थापित कर पूजा अर्चना की। घर से लेकर मन्दिरों तक जयकारे गूंजते रहे। शहर के प्राचीन मां संकटा देवी मन्दिर में सुबह पांच बजे से ही भक्तों की कतारें लग गईं। भजन कीर्तन करते हुए, जयकारे लगाते हुए भक्तों ने अपनी बारी आने पर विधि विधान से पूजा अर्चना की। आरती उतारी और परिवार की तरक्की खुशहाली की कामना की। इसके अलावा प्राचीन मां बंकटा देवी, शीतला देवी, भुइया म...