संभल, मार्च 30 -- संभल। शारदीय नवरात्रि की शुरुआत के साथ ही जिलेभर के देवी मंदिरों में भक्तों की आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। रविवार को पहले दिन मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में पहुंचने लगे। शहर के प्रसिद्ध चामुंडा मंदिर, कैला देवी मंदिर, काली मंदिर समेत अन्य शक्तिपीठों में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने विधिपूर्वक मां का अभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। मंदिरों में सुबह से ही जय माता दी और मां शैलपुत्री की जय के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हो गया। घंटे-घड़ियालों की मधुर ध्वनि और भजन-कीर्तन से श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। भक्तों ने नारियल, चुनरी और फूल अर्पित कर मां का आशीर्वाद लिया। नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों को आकर्षक फूलों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया। देवी प्रतिमाओं का भव्य श्रृंगा...