मुरादाबाद, सितम्बर 26 -- क्षेत्र के ग्राम बलिया बहापुर में शारदीय नवरात्रों के उपलक्ष्य में तीन दिवस के उपरांत माता शेरावाली की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। मूर्ति स्थापना से तीन दिवस पूर्व शुक्रवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया। कलश यात्रा का शुभारंभ क्षेत्र के गांव जयनगर के पास बह रही रामगंगा नदी से किया गया। रामगंगा नदी पर सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष श्रद्धालु पहुंचे तथा यहां पर विधि विधान एवं मंत्रोच्चारण के साथ 101 कलश में जल भरकर महिलाओं ने अपने शीशों पर ग्रहण किया। इसके उपरांत यहां से कलश यात्रा का आरंभ होकर जयनगर एवं सुरजन नगर से निकलकर बंदे वाली मड़ैया तथा बल्लमगढ़ आदि गांवों से होते हुए बलिया पहुंची। यहां पहुंच कर प्राचीन मंदिर पर कलश यात्रा का समापन किया गया तथा इसके उपरांत तीन दिवसीय कथा शुभारंभ किया गया।

हिंदी हिन्दुस्...