गुड़गांव, मई 29 -- गुरुग्राम। मां शीतला माता मंदिर के बाहर फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) के निर्माण का फैसला जल्द होगा। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने इस एफओबी को लेकर तीन विकल्प दिए हैं। जिला उपायुक्त अजय कुमार को एफओबी को लेकर फैसला लेने के निर्देश दिए हैं। बुधवार दोपहर बाद सेक्टर-44 स्थित जीएमडीए कार्यालय में मां शीतला माता मंदिर के बाहर एफओबी निर्माण को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में जिला उपायुक्त अजय कुमार ने शामिल होना था, लेकिन मुख्यमंत्री कांफ्रेंस के कारण वह इस बैठक में शामिल नहीं हो सके। इस बैठक में मां शीतला माता मंदिर ट्रस्ट के कार्यकारी अधिकारी संजीव सिंगला, जीएमडीए की मोबिलिटी शाखा के मुख्य महाप्रबंधक आरडी सिंघल, कार्यकारी अभियंता शेखर नांदल और नगर निगम के कार्यकारी अभियंता संजीव क...