घाटशिला, अगस्त 11 -- मुसाबनी। मुसाबनी 3 शीतला मंदिर में दक्षिण भारतीय परंपरा के अनुसार तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान सह वार्षिक पूजा के तीसरे दिन रविवार को माता शीतला का पूजा अर्चना कर भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। वार्षिक पूजा का शुभारंभ पुजारी सर्वेश्वर ने गणपति पूजा और हवन से किया। इस दौरान भक्तजनों द्वारा माता शीतला के कलश को पुष्प और नीम पत्ता से सजाया गया। इसके बाद पूजा- अर्चना की गई। कलश को मंदिर कमेटी के युवक ने माथे पर रखकर पूरा मुसाबनी नगर भ्रमण किया। कलश शोभा यात्रा मोहनडेरा, एटीएफ, बी. लाइन, दो नंबर , न्यू कॉलोनी, लोको लाइन मुसाबनी नंबर 1 आदि क्षेत्रों का भ्रमण किया। न्यू कॉलोनी में प्रति वर्ष की भांति विश्राम भी किया गया। इसके बाद पुन: मां शीतला माता मंदिर में पहुंच कर कलश को स्थापित किया गया। अनुष्ठान के बाद देर शाम को प्रसा...