कौशाम्बी, सितम्बर 27 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। 51 शक्तिपीठों में से एक कड़ा शीतला धाम में आयोजित नवरात्र मेले के छठे दिन श्रद्धालुओं ने मां के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान पूरा धाम क्षेत्र मां शीतला के जयकारों से सुबह से लेकर शाम तक गुंजायमान रहा। प्रदेश के प्रयागराज, जौनपुर, भदोही, मिर्जापुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, उन्नाव, अमेठी सहित देश के कोने-कोने से हजारों श्रद्धालु शनिवार पंचमी तिथि को कड़ा धाम पहुंचे। भोर से ही भक्तों ने मां गंगा के पवित्र जल से स्नान किया और पूजा की थाली एवं नारियल, चुनरी की डाली लेकर जयकारा लगाते हुए मां शीतला दरबार पहुंचे। विधिवत पूजा-अर्चना करते हुए श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में स्थित दिव्य अलौकिक कुंड की पूजा कर उसमे में पंचमेवा, दूध, फल, पूरी और हलवा अर्पित किया। इस दौरान भक्तों ने म...