मुजफ्फरपुर, जनवरी 25 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मां शारदे की पूजा के तीसरे दिन रविवार को शहर की बची हुई 40 फीसदी मूर्तियों का विसर्जन कर दिया गया। विसर्जन दोपहर में शुरू हुआ जो देर शाम तक चलता रहा। शाम के समय लकड़ीढाई समेत अन्य कृत्रिम घाट पर प्रतिमाओं के साथ श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। विसर्जन के दौरान रास्ते में छात्र, युवा व अन्य लोग गानों पर थिरकते और अबीर गुलाल उड़ाते चल रहे थे। वहीं, आम गोला पड़ाव पोखर में पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...