चतरा, जनवरी 10 -- पत्थलगड्डा, प्रतिनिधि बसंत पंचमी में की जाने वाली मां शारदे की पूजा-अर्चना को लेकर पत्थलगड्डा प्रखंड क्षेत्र में काफी चहल-पहल बढ़ गई है। पूजा समितियां अपनी तैयारियां पूरी जोर-शोर से कर रही है, वहीं स्थानीय कलाकार अपनी कलाकृति से पत्थलगड्डा को जिले में एक अलग पहचान दिलाई है। यहां पर कई वर्षों से तीन दिवसीय सरस्वती पूजा महोत्सव का विधिवत आयोजन की जा रही है, जिसे देखने के लिए जिले के लोग ही नहीं बल्कि विभिन्न जिलों के लोग पहुंचते हैं। वहीं स्थानीय कलाकारों के द्वारा महीनों दिन से मां शारदे की प्रतिमा बनाई जा रही है। मालूम हो कि बरवाडीह गांव निवासी महेंद्र प्रजापति एवं उनकी धर्म पत्नी सुनीता प्रजापति अपने पूरे परिजनों के साथ मिलकर मूर्तियां तैयार करने में जुटी हैं। महेंद्र प्रजापति ने बताया कि करीब 25 वर्षों से मैं अपने पूरे ...