कोडरमा, जनवरी 24 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। आश्रम रोड स्थित कौंन्डिनिया पब्लिक स्कूल, झुमरी तिलैया में विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की आराधना के साथ बसंत पंचमी उल्लास के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय अध्यक्ष सह पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह, निदेशिका मंजू सिंह, सीईओ विक्रांत सिंह, प्राचार्य संजय सिन्हा, एडमिनिस्ट्रेटर शिवानी मिश्रा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे। पूर्व डीआईजी राजीव रंजन सिंह ने कहा कि बसंत पंचमी पर्व बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है। उन्होंने मां सरस्वती के वाहन हंस का उल्लेख करते हुए कहा कि हंस हमें विवेकपूर्ण जीवन जीने और लाभप्रद व कल्याणकारी मार्ग चुनने की प्रेरणा देता है। प्राचार्य संजय सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि बसंत पंचमी का दिन विद्या, कला एवं संगी...