जहानाबाद, फरवरी 5 -- प्रतिमाओं का विसर्जन को लेकर युवकों में दिखा काफी उत्साह मधुश्रवा तालाब में पानी नहीं रहने के कारण सोन नदी में अधिकांश प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन किंजर/मेहंदिया, एक संवाददाता। किंजर सूर्य मंदिर धाम परिसर के पास पुनपुन नदी तट पक्का सीढ़ी घाट के पास बुधवार की सुबह से मां शारदे की प्रतिमाओं का विसर्जन का जो सिलसिला चालू हुआ वह देर शाम तक जारी रहा। मंगलवार के चलते एक भी प्रतिमा का विसर्जन नहीं किया गया था। बुधवार को प्रतिमा विसर्जन का शुभ दिन आचार्य ने बताया था। नेहालपुर, झुनाठी, कसवा, किंजर, किंदुई आदि कई दर्जन गांव से स्कूली छात्र-छात्राओं ने मां शारदे की प्रतिमा किंजर पुनपुन नदी घाट पर लाकर पहले उनकी पूजा अर्चना की। फिर मंगल आरती करने के बाद प्रतिमा को श्रद्धा पूर्वक पुनपुन नदी के पवित्र जल में विसर्जन किया गया। इधर कलेर ...