रांची, अगस्त 8 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। मां शारदा इंटर कॉलेज गेतलसूद में शुक्रवार को छात्राओं के लिए मेहंदी लगाओ और पेंटिंग बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति, पारंपरिक मूल्यों और त्योहारों के प्रति जागरुकता बढ़ाना है। मेहंदी लगाओ और पेंटिंग प्रतियोगिता के सफल विद्यार्थियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। शिक्षक शिवशंकर बेदिया ने बताया कि कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के विकास में सहायक होते हैं और उनमें सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों का संचार होता है। मौके पर प्राचार्य संतोष सिन्हा, शिक्षक टहलू नायक, अलका कच्छप, अजय करमाली आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...