रांची, जून 2 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। मां शारदा इंटर कॉलेज गेतलसूद का इंटर साइंस का शत प्रतिशत रिजल्ट होने पर विद्यालय प्रबंधन समिति ने बधाई दी है। अध्यक्ष फाल्गुनी शाही, उपाध्यक्ष प्रो सत्यदेव मुंडा और प्राचार्य संतोष सिन्हा सभी विद्यार्थियों को बधाई दी है और उन्होंने इसे विद्यार्थियों के कड़ी मेहनत का नतीजा बताया है। छात्रा लीलमनी कुमारी 300 अंक लाकर कॉलेज टॉपर बनी। वहीं प्रेमचंद बेदिया 292 अंक लाकर दूसरे और उषा कुमारी 276 तीसरे स्थान पर रही है। बधाई देनेवालों में शिक्षक टहलू नायक, शिवशंकर बेदिया, अजय करमाली, अलका कच्छप और सुनीता कुमारी शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...