रांची, जून 5 -- अनगड़ा। प्रतिनिधि मां शारदा इंटर कॉलेज गेतलसूद का इंटर आर्ट्स का रिजल्ट बेहतर रहा। कॉलेज के सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। 395 अंक लाकर कल्पना कुमारी कॉलेज टॉपर बनी। वहीं 379 अंक लाकर पूजा कुमारी नाम की दो छात्रा संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहीं। 378 अंक लाकर सोनी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कॉलेज के प्राचार्य संतोष कुमार सिन्हा ने बताया कि कुल 22 विद्यार्थियों ने परीक्षा लिखी थी। उन्होंने परिणाम को शिक्षकों का मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया और सभी सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...