सिमडेगा, फरवरी 2 -- सिमडेगा, हिन्‍दुस्‍तान प्रतिनिधि। कुल्‍लूकेरा पंचायत स्थित बानमारा गांव में स्थित मां शारदा धाम में बसंत पंचमी के मौके पर रविवार को अखंड हरि र्कीतन शुरु किया गया। अखंड हरि कीर्तन में कीर्तन मंडलियो के द्वारा उच्चारित भजन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। इससे पूर्व शनिवार की शाम अधिवास पूजन किया गया था। रविवार को पूजन कार्यक्रम में रामरेखाधाम के संत, छत्तीसगढ़ प्रांत के सह प्रांत प्रचारक नारायण जी नामदेव उपस्थित थे। सभी कार्यक्रम परमेश्वर खेस की अध्यक्षता में सम्पन्न हो रहा है। बताया गया कि पूजन कार्यक्रम का समापन सोमवार को किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के अध्यक्ष राज कुमार सिंह, राजेंद्र सिदार, लाभेश्वर राम, राजु राम, सिकंदर राम बघेल सहित समिति के सभी लोग लगे हुए है। सामाजिक रुप में भी प्रसिद्ध है मां ...