सहारनपुर, अगस्त 16 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति प्रो विमला वाई. ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान के बाद कुलसचिव कमल किशोर ने सभी को संकल्प दिलाया। कुलपति ने कहा कि स्वतंत्रता बलिदानों से मिली है, इसकी अखंडता बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। उन्होंने विश्वविद्यालय को नवाचार के साथ देश के अग्रणी संस्थानों में शामिल करने का आह्वान किया। समारोह में हर घर तिरंगा अभियान के तहत रंगोली प्रतियोगिता के प्रतिभागियों, जय भारत इंटर कॉलेज एवं नवयुग स्कूल के प्रधानाचार्यों और पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार, वित्त अधिकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी सहित शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे। उधर, महाराज सिंह कॉलेज, मुन्नालाल कॉलेज, जेवी जैन कॉलेज समेत अन्य कॉलेजों में भी स्वतंत्रता दिवस पर्व की ध...