सहारनपुर, सितम्बर 6 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालय/संस्थानों में संचालित स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए जिन अभ्यर्थियों का किसी कारणवश प्रवेश पूर्ण नहीं हो पाया है, उन्हें प्रवेश का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। पंजीकृत अभ्यर्थी आठ से नौ सितंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट से अपना ऑफर लेटर डाउनलोड कर सकते हैं और संबंधित महाविद्यालय में रिक्त सीटों के अनुसार प्रवेश सुनिश्चित कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो. ओमकार सिंह ने सभी अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित तिथि तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर लें, क्योंकि इसके बाद प्रवेश की कोई भी संभावना नहीं रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...