सहारनपुर, सितम्बर 22 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय के प्रवेश समन्वयक प्रो ओमकार सिंह के अनुसार सत्र 2025-26 के स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों ( बीपीईएस, बीपीएड, बीएससी. (PEHE&S),एलएलएम , मास्टर ऑफ लॉ, एमपीएड, एमएड के अतिरिक्त) में तकनीकी कारणों से पूर्व निर्धारित समयावधि में प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पाई थी। विश्वविद्यालय ने बताया कि अप्रवेक्षित पंजीकृत अभ्यर्थियों के ऑफर लेटर 22 सितम्बर 2025 को जारी किये जाएंगे तथा रिक्त सीटों के सापेक्ष 23 व 24 सितम्बर 2025 को प्रवेश लेकर उसे सम्पुष्ट कराना आवश्यक होगा। यह व्यवस्था विश्वविद्यालय कैम्पस एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में लागू रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...