सहारनपुर, अक्टूबर 25 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर ने सत्र 2025-26 की विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार स्नातक स्तर के तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर तथा स्नातकोत्तर स्तर के तृतीय सेमेस्टर की मुख्य एवं बैक परीक्षाओं के लिए फार्म 18 अक्तूबर से ऑनलाइन भरे जा सकते हैं। परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर 2025 निर्धारित की गई है। छात्र अपने संबंधित महाविद्यालय या विश्वविद्यालय परिसर में फार्म भरने के बाद आवश्यक अभिलेखों सहित ऑनलाइन सत्यापन कराएं। महाविद्यालयों द्वारा नॉमिनल रोल (NR) सहित सभी फार्म विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग में 31 अक्तूबर तक जमा कराए जाने हैं। विश्वविद्यालय ने स्पष्ट किया है कि 3 नवम्बर के बाद किसी भी दशा मे...