सहारनपुर, अक्टूबर 30 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 स्नातक स्तर पर विषम सेमेस्टर के अंतर्गत तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर की मुख्य एवं बैक परीक्षा, प्रथम सेमेस्टर की बैक परीक्षा तथा स्नातकोत्तर स्तर सेमेस्टर प्रणाली के अंतर्गत पाठ्यक्रमों के विषम सेमेस्टर तृतीय सेमेस्टर मुख्य परीक्षा एवं बैक परीक्षा तथा प्रथम सेमेस्टर की बैक परीक्षा के परीक्षा फार्म भरने की तिथियां बढ़ा दी हैं। परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म अब विद्यार्थी 2 नवंबर 2025 तक ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा कर सकेंगे। विश्वविद्यालय की अधिसूचना के अनुसार, छात्र 3 नवंबर तक अपने भरे हुए परीक्षा फार्म आवश्यक दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालयों में जमा करेंगे। वहीं महाविद्यालयों को 6 नवंबर तक नामावलियों सहित परीक्षा फार्म विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग में जमा कराने ह...