सहारनपुर, अगस्त 28 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय से सम्बन्धित महाविद्यालयों एवं संस्थानों में संचालित एलएलबी 3 वर्ष एवं एलएलबी 5 वर्ष (बीए एलएलबी, बी.कॉम एलएलबी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी छह सितम्बर 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकेंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि पंजीकरण विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट msuniversity.ac.in पर उपलब्ध लिंक https://msuadm.samarth.edu.in/ के माध्यम से किया जाएगा। पंजीकरण के उपरांत अभ्यर्थियों को अपने पंजीकरण की प्रिंट/फोटोकॉपी एवं आवश्यक पत्रावली सम्बन्धित महाविद्यालय/संस्थान में 8 सितम्बर 2025 तक जमा करनी होगी। प्रवेश समन्वयक प्रो. ओमकार सिंह ने बताया कि इच्छुक छात्र एक से अधिक पाठ्यक्रमों में भी पंजीकरण कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद किसी भी...