सहारनपुर, जनवरी 25 -- सहारनपुर। उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनमंच परिसर में मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा स्टाल लगाया गया। स्टाल पर विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उपलब्धियों के साथ-साथ यहां संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों, अकादमिक गतिविधियों और भविष्य की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। अधिकारियों एवं आमजन ने विश्वविद्यालय की पहल की सराहना करते हुए इसे विद्यार्थियों और क्षेत्र के शैक्षिक विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। राज्यमंत्री जसवंत सैनी, मंडलायुक्त रुपेश कुमार, जिलाधिकारी मनीष बंसल, मुख्य विकास अधिकारी सुमित महाजन, नगर आयुक्त शिपू गिरि, कुलपति प्रो. विमला वाई., वित्त अधिकारी सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी और कुलसचिव कमल कृष्ण ने अवलोकन किया। विश्वविद्यालय की ओर से अकादमिक फाउंडेशन के सीईओ अभिनव पुंडीर, डॉ. विजय प्रताप सिंह, डॉ. अपूर्वा...