सहारनपुर, नवम्बर 17 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 के स्नातक एवं स्नातकोत्तर विषम सेमेस्टर परीक्षाओं के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथियों में विस्तार कर छात्रों को राहत दी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर की मुख्य व बैक परीक्षाओं तथा प्रथम सेमेस्टर की बैक परीक्षा के फॉर्म अब विलंब शुल्क सहित निर्धारित नई तिथियों तक भरे जा सकेंगे। अधिसूचना के अनुसार 500 रुपये विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है, जबकि महाविद्यालयों द्वारा फॉर्म सत्यापित कर जमा कराने की अंतिम तिथि 20 नवंबर तथा विश्वविद्यालय में नोमिनल रोल जमा कराने की अंतिम तिथि 21 नवंबर तय की गई है। वहीं, 800 रुपये विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की अंतिम ति...