सहारनपुर, अगस्त 25 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय ने शोध पाठ्यक्रम सत्र 2025-26 में प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित महत्वपूर्ण संशोधन किए हैं। कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पारित संस्तुतियों के आधार पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने संशोधन के संबंध में विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी। विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने बताया कि शोध पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब 30 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी गई है। इस अवधि तक आवेदन बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के स्वीकार होंगे। वहीं, स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन प्रपत्र प्राप्त होने की अंतिम तिथि दस सितंबर निर्धारित की गई है। इसके अतिरिक्त, अवमुक्त श्रेणी के गेट (GATE) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की पात्रता सीमा में भी संशोधन किया गया है। पूर्व में निर्धारित 95 पर्सेंटाइल को घटाकर 70 पर्सेंटाइल कर दिया...