सहारनपुर, नवम्बर 21 -- मां शाकुम्भरी विश्वविद्यालय ने सत्र 2025-26 की स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर(मेन, बैक, एक्स) परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की पूर्व में दिनांक सात नवंबर एवं 14 नवंबर को जारी की गई परीक्षा तालिका में प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण के बाद नया कार्यक्रम तैयार किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी पत्रांक के अनुसार बीए, बीएससी, बीकॉम, बीबीए बीसीए, बीजेएमसी, एलएलबी, बीए.एलएलबी, बीकॉम़एलएलबी, एमए, जेएससी, एलएलएम, एमएएड, एमपीएड, एमपीएड, एमएफए सहित विभिन्न स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों की तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम् सेमेस्टर की परीक्षाओं का संशोधित शेड्यूल अब विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.msuniversity.ac.in पर उपलब्ध करा दिया गया है। विश्वविद्यालय ने सभी...